दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिर मचा कोहराम, रात के अंधेरे में पलटी कार और…उजड़ गया एक पूरा परिवार

दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर राजस्थान में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हो गया है. यह हादसा शनिवार आधी रात को राजस्थान के दौसा सदर थाना इलाके में हुआ. इस हादसे में एक दंपति की मौत हो गई. मृतक दंपति के बेटे और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को दौसा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे में मौत के शिकार हुए लोग दिल्ली के रहने वाले थे. संभवना जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आ जाने से कार बेकाबू हो गई और यह बड़ा हादसा हो गया.

पुलिस के अनुसार कार में सवार लोग शनिवार रात को कोटा से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान करीब ढाई बजे दौसा के सदर थाना इलाके में भगलाई गांव के पास कार अचानक बेकाबू हो गई और पलटी खा गई. हादसे में कार सवार सुनील (51) और उनकी पत्नी अनुराधा (42) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका बेटा नमन (22) और उसकी पत्नी कशक (19) गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी लोग दिल्ली के सोनिया विहार के रहने वाले थे.

हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों तथा घायलों को दौसा जिला अस्पताल लेकर आए. यहां डॉक्टर ने सुनील और अनुराधा को मृत घोषित कर दिया. वही नमन और उसकी पत्नी कशक को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया. मृतक दंपति के शवों को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उनके अन्य परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

हालांकि हादसे के कारणों का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन मौके के अलामात को देखते हुए पुलिस का अनुमान है कि संभवतया चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण कार उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और वह बेकाबू होकर पलट गई. उल्लेखनीय है इसी एक्सप्रेसवे पर बीते दिनों पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह और उनके परिवार की कार भी हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में मानवेन्द्र सिंह की पत्नी की मौत हो गई थी. सिंह और उनके बेटे तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *