जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन सुनने बड़ी संख्या में पहुँचे लोग

मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक हुए शामिल

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

सुकमा, 24 फरवरी 2024/- केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज सुकमा जिले के मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुनने बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आम नागरिक उपस्थित हुए थे। आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम स्थल में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

 जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में श्री धनीराम बारसे, श्री सोयम मुक्का, श्री हुंगाराम मरकाम, श्री विश्वराज सिंह चौहान, श्री कोरसा सन्नू, श्री संजय शुक्ला, श्री नुपूर वैदिक, भूनेश्वरी यादव, श्री दिलीप पेद्दी, श्री बलीराम नायक, श्री डमरूराम नाग, श्री साई रेडडी, श्री अरुण सिंह भदौरिया जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पंचायत सीईओ श्री लक्ष्मण तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप विजय खेस्स, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को सामग्री का भी वितरण किया गया।

इसके अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 05 हितग्राहियों को नवीन कनेक्शन के अलावा कृषि विभाग के द्वारा हितग्राहियों को मूंग बीज का वितरण तथा 71 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण भी वितरण किया गया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर उनके विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई। शिविर में स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में चिकित्सकों के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *