आपत्तिजनक वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, बोला- 10 लाख दे दो वरना वायरल कर देगा, अब गया जेल
भिलाई। दुर्ग कोतवाली थाना में एक युवक की आपत्तिजनक वीडियो को प्रसारित करने का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपित दो साल से शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था। आरोपित का कहना था कि उसने एक व्यक्ति के पास एक वीडियो देखा है, जिसमें शिकायतकर्ता का छोटा भाई किसी लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। उस वीडियो को प्रसारित होने से रोकने के लिए वो 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था। जब शिकायतकर्ता को आरोपित की चालाकी का पता चला तो उसने दुर्ग कोतवाली थाना में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि गवली पारा दुर्ग निवासी शिकायतकर्ता सुमित बोथरा की शिकायत पर शिवपारा दुर्ग निवासी टीसू बड़जात्या को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता और आरोपित पहले के परिचित हैं। दो साल पहले आरोपित ने शिकायतकर्ता से कहा था कि उसने एक व्यक्ति के पास एक वीडियो देखा है। जिसमें उसका छोटा भाई किसी लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। उसने कहा कि यदि उस व्यक्ति को 10 लाख रुपये दे दिए जाए तो वो उस वीडियो को उन्हें दे देगा।
10 लाख रुपये दो वरना छोटे भाई का वीडियो कर देगा प्रसारित
शिकायतकर्ता ने पहले वीडियो देखने की बात कही तो आरोपित कोई न कोई बहाना बनाकर टालता गया। आरोपित ने 19 दिसंबर 2023 को एक नए नंबर से पीड़ित के मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा और बोला कि यदि उसे 10 लाख रुपये नहीं मिलते तो वो उसके छोटे भाई का वीडियो प्रसारित कर देगा। आरोपित ने 13 मार्च को फिर से धमकी भरा मैसेज भेजा।
बाद शिकायतकर्ता ने टीसू बड़जात्या से मुलाकात कर बात की और वीडियो दिखाने के लिए बोला तो उसने कहा कि वो वीडियो किसी और के पास है। लगातार बोलने के बाद भी जब आरोपित ने वीडियो नहीं दिखाया तो शिकायतकर्ता ने उन मैसेज पर ध्यान देना बंद कर दिया। इसके बाद 18 मार्च की रात को शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक वीडियो आया। जिसमें आरोपित टीसू बड़जात्या जमीन पर लेटा हुआ नजर आ रहा था और एक व्यक्ति उसे धमकी दे रहा था कि यदि उसे पैसे नहीं मिले तो उसके भाई का भी ऐसा ही हाल होगा।