चोरी की तीन बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
जांजगीर – चांपा । चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को सफलता मिली है। आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन बाइक बरामद किया है।पुलिस के अनुसार वार्ड नं 19 जांजगीर निवासी शिवनारायण सोनी 8 मार्च को ग्राम पीथमपुर मंदिर दर्शन करने गया था। उसने अपनी बाइक हीरो सलेन्डर प्लस क्रमांक सीज 11 एएम 5835 को मंदिर के आस – पास खडा किया था जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। इसी प्रकार ग्राम तिलई निवासी दिलीप कुमार बरेठ भी 8 मार्च को सेंधवार महादेव मंदिर जांजगीर दर्शन करने आया था।
उसने भी अपनी बाइक हीरो सलेन्डर प्लस क्रमांक सीजी 11 एएम 3040 को मंदिर के आस पास खडा किया था। उसे भी कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। दोनों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने धारा 379, 34 कायम कर विवेचना में लिया था। पुलिस अज्ञात आरोपित और चोरी गए बाइक की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक बाइक बेचने के फिराक में सम्राट ढाबा बनारी तरफ घूम रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों युवक को पकड़ लिया।
हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने दोनों स्पेलेंडर बाइक को पीथमपुर और जांजगीर से आठ मार्च को और एक बाइक एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 11 एटी 9285 को जैजैपुर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किए। पुलिस ने दोनों आरोपित घनवा थाना जांजगीर निवासी ओमकार किरण और दर्री थाना पामगढ़ निवासी दुर्गेश कुमार खरे को गिरफ्तार कर न्यायायलय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।