1 माह से बंद था चावल तस्करी का धंधा, फिर धीरे-धीरे चावल माफिया हो रहे सक्रिय… !
चावल तस्कर गरीबों का हक मार लाखों की काट रहे है चांदी
भिलाई-दुर्ग के सभी क्षेत्रों में अपनी बढ़ा रहे है पैठ
सुनील पाण्डे
भिलाई। भिलाई के जामुल क्षेत्र, वैशालीनगर, शांतिनगर, सुपेला, फरीदनगर व दुर्ग के अन्य क्षेत्रों में करीब 1 माह से पीडीएस चावल की तस्करी का यह गोरखधंधा बंद था, लेकिन अब 29 मार्च 2024 से फिर से चावल तस्कर धीरे-धीरे भिलाई तथा दुर्ग के सभी क्षेत्रों में पहले की तरह पीडीएस चावल की तस्करी के धंधे में सक्रिय दिखाई दे रहे है।
अज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक चावल तस्कर अभी हाल ही में फॉम में आया है, जो कि जामुल तथा भिलाई के सभी क्षेत्रों में संपर्क कर पीडीएस चावल की तस्करी कर रहा है। यह चावल तस्कर कही बाहर का नहीं है, यह भिलाई का ही रहने वाला है। जो कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वैसे तो वैशालीनगर विधायक महोदय ने साफ निर्देश दे रखा है, कि हमारे विधानसभा में कोई भी अवैध काम नहीं होगा, लेकिन ये चावल तस्कर के हौसले इतने बुलंद है, कि इनको किसी भी निर्देश का डर नहीं है और अपना धंधा खुलेआम कर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चावल माफिया अपनी पहचान की ऊंची पहोच दिखाकर साठगांठ करके यह धंधा फिर से चालू करवा दिया जाता है।
खुर्सीपार, कैंप, सुपेला, टाउनशिप, दुर्ग क्षेत्र में पीडीएस चावल की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। चावल तस्कर पहले दलालों से संपर्क करते है। इसके बाद दलाल की राइसमिलों के संचालकों से सांठगांठ होती है। फिर चावल को आटो और पिकअप के जरिए जेवरा सिरसा की राइसमिलों में खपा रहे है। यह लोग एक दिन में तकरीबन 90 टन चावल की कालाबाजारी करते है। गरीबों को बांटे जाने वाले सरकारी राशन यानि पीडीएस राइस पर अब मुनाफाखोरों की नजर पड़ गई है. वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने साफ निर्देश दिया है, कि वैशालीनगर विधानसभा में कोई भी अवैध काम नहीं होगा। चावल माफिया गरीबों का हक मार लाखों की चांदी काट रहे है। अभी हाल ही में 3 मार्च 2024 को हाउसिंग बोर्ड में गुरूद्वारा के पास 25 बोरियों में पीडीएस चावल लेकर जा रहे लोगों को जामुल पुलिस ने पकड़ा था, उसी तरह संग्राम चौक में भी घर के भीतर से 30 बोरियां पीडीएस चावल की बरामदगी वैशालीनगर पुलिस ने की और आगे की कार्यवाही के लिए खाद्य विभाग को सौंपा जा चुका है।