भव्य शिव महापुराण कथा 1 अप्रैल से : पं. कुलदीप जोशी (बेरला) वाले सात दिनों तक करेंगे कथा
भिलाई। भिलाई के संजय नगर स्थित दशहरा मैदान में 1 अप्रैल से सात दिवसीय भव्य शिव महापुराण कथा शिव चर्चा परिवार एवं सुपेलावासी के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। पं. कुलदीप जोशी ग्राम रेवे (बेरला) के मुख से शिव महापुराण कथा होगी। 1 अप्रैल से कलश यात्रा, वैदी पूजन, 2 अप्रैल को शिव महापुराण परिचय सृष्टि निर्माण नारद मोह, 3 अप्रैल को शिव उपासना, अद्र्धनारिश्वर की कथा, 3 अप्रैल को दक्ष प्रसंग, सती चरित्र पार्वती जन्म, 5 अप्रैल को शिव महिमा, पार्वती शंकर विवाह, 6 अप्रैल को कार्तिक जन्मोत्सव, गणेश जन्मोत्सव, जलंधर, तुलसी कथा, चढ़ौत्तरी, 7 अप्रैल द्वादश ज्योतिलिंग कथा, पार्थिव शिवलिंग, पूजन, पूर्णाहुति प्रसादी वितरण (भोग-भंडारा) के साथ समापन होगा। भक्तों के बैठने के लिए आलीशान पंडाल तैयार किया गया है। मंगलवार 2 अप्रेल को दोपहर 2 बजे से की कथा आरंभ हो जाएगी। जिसके व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।