पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब की छत्तीसगढ़ में सप्लाई; साढ़े 14 लाख रुपये का वाइन जब्त, एक गिरफ्तार
रायपुर /- रायपुर जिले के खमतराई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चारपहिया गाड़ी में एक व्यक्ति अपने वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर खमतराई की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन कर वाहन की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को भनपुरी बस स्टैंड पास पकड़ा गया। कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्दर पाल सिंह बताया। इस दौरान पुलिस ने चारपहिया वाहन की तलाशी ली।
पंजाब के शराब को छत्तीसगढ़ कर रहा था सप्लाई
कार की तलाशी लेने पर वाहन में अंग्रेजी शराब पाया गया। शराब परिवहन बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई। इस पर शराब तस्कर के पास कोई दस्तावेज नहीं था। मौके पर आरोपी जितेन्दर पाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस पेटी पंजाब राज्य से निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने शराब को पंजाब से लाना बताया।
दूसरे अड्डे में छिपाकर रखा था अंग्रेजी शराब
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने शराब को दुर्ग जिला के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में भंडारण करके रखा हुआ था। साथ ही अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से सप्लाई करता था। वहीं खमतराई पुलिस और अमलेश्वर पुलिस की ओर से आरोपी के बताए गए अड्डे पर जाकर छापेमारी की। साथ ही वहां से पुलिस ने 22 पेटी अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त किया है।
पहले भी जा चुका है जेल
आबकारी एक्ट के प्रकरण में पुलिस ने जिला पटियाला पंजाब, हाल पता डीडीनगर रायपुर निवासी आरोपी जितेन्दर पाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब और एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया है। जब्त सामान की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पहले भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है।