कार्रवाही: आवासीय भूमि पर बने दुकान पर निगम ने लगाया ताला
-आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने पर तत्काल नियमितीकरण कराकर परमिशन करा ले:आयुक्त
दुर्ग 02 March (Swarnim Savera) । नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सूर्या होटल के सामने,धमधा नाका ओवरब्रिज आईडीबीआई बैंक के बाजू में मकान मालिक द्वारा आवासीय क्षेत्र में दुकान बनाकर व्यवसाय किया जा रहा था मौके पर भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी ने सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी व विभागीय टीम के साथ पहुंचकर भवन वाली के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया जिसमें भवन की अनुमति आवासीय पाई गई तथा नियमितीकरण नहीं पाया गया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों दुकानों को टीम ने सीलबंद की कार्रवाई की गई। आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने सख्त निर्देश दिए हैं की किसी भी आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने पर तत्काल नियमितीकरण करा कर परमिशन अद्यतन करा ले अन्यथा उक्त दुकान को बंद कर सीलबंद की कार्रवाई की जावेगी।
——