उपायुक्त ने कहा देर से आने वाले कर्मचारियों की प्रतिवेदन आयुक्त को सौंपी जाएगी
लिपिक सहित 8 कर्मचारी मिले अनुपस्थित,सभी को जारी होगी नोटिस दुर्ग 02 March (Swarnim Savera) । नगर निगम दफ्तर का आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश परगुरुवार को उपायुक्त मोहेंद्र साहू ने निरीक्षण किये ।दफ्तर निरीक्षण के दौरान लिपिक सहित देर से आने वाले कर्मचारियों को अंतिम समझाइस दी गई। उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे निर्धारित समय पर निगम दफ्तर पहुँचे। देर से आने वाले कर्मचारियों को लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दी गई छत्तीसगढ़ शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद से निगम का दफ्तर खुलने का समय सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है,निगम कर्मचारी इसका ध्यान आवश्यक रखें। निगम उपायुक्त मोहेंद्र साहू ने सुबह 10 बजे अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि देर से आने वाले कर्मचारियों की प्रतिवेदन आयुक्त को सौंपी जाएगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेनो कक्ष, राजस्व विभाग, संपत्तिकर विभाग,भवन संधारण, सचिवालय, लोक सेवा गारंटी काउंटर, टैक्स वसूली काउंटर, जन सूचना विभाग,स्वास्थ्य विभाग, लेखा विभाग,स्टेशनरी विभाग, जनसंपर्क विभाग,भवन संधारण,स्वास्थ्य विभाग, अभियंता कक्ष,पेंशन शाखा, आधार कार्ड एवं जनगणना शाखा आदि विभागों में निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान लिपिक सहित 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस दिया जाएगा। —-