इंस्टाग्राम पर राइफल के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग 12 March, (Swarnim Savera) । सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म का दुर्ग पुलिस निगरानी कर रही है। इंस्टाग्राम पर रायफल के साथ फोटो अपलोड करने वाले 02 व्यक्तियों को पकड़कर पूछताठ की गई। अपने परिचित एवं रिष्तेदार के लायसेंसी रायफल के साथ खीचवाया कर सोशल मीडिया में अपलोड किया था फोटो। थाना वैषाली नगर का आदतन बदमाष एवं फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना वैषाली नगर ने संयुक्त कार्यवाही की है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पत्रवार्ता में बताया कि दुर्ग जिले में सोषल मीडिया पर अस्त्र-शस्त्र लेकर फोटो खींचवाकर अपलोड करने की घटनाओं को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्षन में ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी वैषाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, के नेतृत्व में एक टीम गटित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा सायबर सेल के माध्यम से सोषल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इस्ंटाग्राम, ट्विटर आदि पर सतत् निगाह रखी जा रही है जिसके परिणाम-स्वरूप इंस्टाग्राम पर रायफल लेकर फोटों खीचवाकर अपलोड करने वाले 02 व्यक्तियों की पहचान आलोक सिंह उर्फ आलू निवासी केम्प 01 एवं राहुल सोनकर निवासी केम्प 01 के रूप में सुनिष्चित हुई। जिन्हे बुलाकर पूछताछ करने पर राहुल के द्वारा आज से करीब 07-08 वर्ष पूर्व जन्मदिन पार्टी पर अपने परिचित सेना से रिटायर्ड व्यक्ति की लायसेंसी रायफल को हाथ में लेकर फोटों खीचवाना जिसे सोषल मीडिया में अपलोड कर देना, इसी प्रकार राहुल सोनकर के द्वारा अपने चाचा जो की निजी सुरक्षा गार्ड का काम करते है उनकी लायसेंसी रायफल को हाथ में लेकर फोटों खीचवाकर सोषल मीडिया में अपलोड कर देना बताया। जिन्हें समझाईष दी गई। सोषल मीडिया पर रायफल के साथ फोटों अपलोड करने वाले आलोक सिंह उर्फ आलू के विरूद्ध थाना वैषाली नगर में अपराध क्रं0 54/2023 धारा 354,294,323,341 भादवि का पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी की पतासाजी की जा रही थी टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी आलोक सिंह उर्फ आलू थाना वैषाली नगर क्षेत्र का आदतन बदमाष है जिसके विरूद्ध मारपीट, जुआ के थाना छावनी एवं वैषाली नगर में तकरीबन 07 प्रकरण पूर्व से दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। अग्रिम कार्यवाही थाना वैषाली नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक रिंकू सोनी, आरक्षक भावेष पटेल, आरक्षक अमित दुबे, आरक्षक डी0 प्रकाष, आरक्षक राकेष अन्ना, आरक्षक नितिन सिंह एवं थाना वैषाली नगर से सउनि सुरेष पाण्डेय आरक्षक दिनेष जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *