मरहा’ सम्मान दीप दुर्गवी को, देर रात तक श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया

Bhilai, 28 March, (Swarnim Savera) / मां कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा, रिसाली के चल रहे भव्य वासंती चैत्र नवरात्रि महापर्व की षष्ठमी तिथि को प्रतिवर्ष होने वाले ‘मरहा’ सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध कवि एवम मंच संचालक बंशीधर मिश्रा के मुख्य आतिध्य व अरुण वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वर्ष 2023 का जनकवि ‘मरहा’ सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कोरबा की कवियत्री एवं गीतकार दीप ‘दुर्गवी’ को प्रदान किया गया। तत्पश्चात कवि सम्मेलन में प्रतिष्ठित कविगण दिनेश देहाती (बालाघाट), सरिता सरोज (नागपुर) एवम मयंक शर्मा (दुर्ग) ने देर रात तक वीर, श्रृंगार, हास्य व व्यंग्य रस विधाओं में काव्य पाठ किया, जिसका भरपूर आनंद उपस्थित श्रोता समूह ने देर रात तक लिया।
प्रारंभ में आयोजन समिति संरक्षक पुन्नू यादव ने आयोजन की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी साहित्यकार दुर्गा प्रसाद पारकर ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आमंत्रित कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में संतोष रावत, प्रचार-प्रमुख सुरेंद्र शर्मा, कवि बलराम चंद्राकर व वीडियोग्राफर कुंजबिहारी साहू की विशेष भूमिका रही। संचालन हिना साहू एवम आभार प्रदर्शन समिति सचिव शैलेंद्र शैली ने किया। सम्मानित कवियित्री के व्यक्तित्व व कृतित्व के संबंध में आलेख वाचन प्रमोद साहू ने किया।
महाआरती व मंचीय पूजा-अर्चना के उपरांत जय दुर्गा महिला सेवा भजन मंडली एवम मां कल्याणी मंदिर सेवा भजन मंडली ने माता जस गायन प्रस्तुत किया।
प्रमुख रूप से चोवा निषाद, हरि सेन, काशिकांत महाजन, तेजराम साहू, रमेश वर्मा, शरद बिस्वाल, संतोष चंद्राकर, मूक्तार यादव, विमलदास मानिकपुरी, पूनमचंद सपहा, संतोष यादव, भूखा यादव, दिनेश परमार, सुनील व स्थानीय पार्षद विधि यादव ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *