प्रभंजय चतुर्वेदी व टीम ने दी सुंदरकांड पाठ की सांगीतिक प्रस्तुति

भिलाई 29 March, (Swarnim Savera) । मां कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा रिसाली में सप्तमी तिथि को सामूहिक सुंदर पाठ का आयोजन किया गया ,जिसमें अंतरराष्ट्रीय भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी और उनकी टीम ने सांगीतिक प्रस्तुति दी। साथ-साथ पंडाल में उपस्थित महिला ,पुरुषों एवं युवाओं ने भी सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया। मुख्य अतिथि शासकीय कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल आचार्य डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा ने सुंदरकांड की प्रासंगिकता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का परिचय वरिष्ठ पत्रकार सहदेव देशमुख ने दिया। आयोजकीय वक्तव्य संरक्षक पुन्नू यादव ने दिया। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा ने की। सुंदरकांड पाठ में संगीत पक्ष के कलाकारों में भालचंद्र शेगेकर ,रामचंद्र सर्पे, दीपांकर दास ,भागवत साहू, सतीश सिन्हा आदि शामिल थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह, नारियल ,चुनरी आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से हरी सेन ,सुरेंद्र शर्मा, चोवा निषाद ,तेजराम साहू, रमेश वर्मा, पार्षद विधि यादव, विमल मानिकपुरी ,मूलचंद वर्मा, संतोष यादव ,पूनमचंद सपहा, संतोष चंद्राकर ,भूखा यादव के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे। संचालन शैलेंद्र शेण्डेे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *