हमें भोजन चाहिए ,तंबाकू नहीं : डॉक्टर सावित्री शर्मा
Bhilai, 01 June (Swarnim Savera) / स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ एवं वीडियो मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजिका डॉक्टर सावित्री शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है l इसे मनाने का उद्देश्य ,विश्व भर में तंबाकू द्वारा फैलने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना है l जिससे समाज में तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता उत्पन्न हो सके l विश्व तंबाकू दिवस 2023 की थीम है — वी नीड फूड , नॉट टोबैको अर्थात हमें भोजन चाहिए ,तंबाकू नहीं यह विषय स्वस्थ भोजन विकल्पों के महत्त्व और तंबाकू पर भोजन को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर देता है l
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शपथ ली गई कि हम किसी भी तरह के तंबाकू युक्त उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने कैंपस को तंबाकू मुक्त रखेंगे तथा अन्य व्यक्तियों को भी सदैव इसके लिए प्रेरित करेंगे lवीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में वंशिका शर्मा, तुषार साहू एवं दिव्य बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया lअफीफा ताईबा, अंजलि, तेजल महेश कर, शिवांगी साहू ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर ई – सर्टिफिकेट प्राप्त किए l
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा एवं डॉ मोनिशा शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को प्रेरित करते हैं lउन्होंने कहा कि मानव शरीर के लिए तंबाकू उत्पाद बहुत घातक है, जिससे गंभीर बीमारियां जन्म लेती हैं lमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में हार्ट अटैक, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग आदि बीमारियों का मुख्य कारण तंबाकू का जानलेवा शौक हैl वर्तमान में युवा पीढ़ी तेजी से तंबाकू निर्मित उत्पादों के सेवन में आगे बढ़ रही है, क्योंकि वह इसे सोसाइटी स्टेटस सिंबल मानती है जोकि अनुचित है lउन्होंने अवगत कराया कि महाविद्यालय कैंपस में तंबाकू मुक्त वातावरण रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी हैl कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे