ग्राम पंचायत मोहंदी के 3 एकड़ क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क केंद्र स्थापित

दुर्ग 1 जून 2023 (Swarnim Savera) / जिले के विकासखण्ड- धमधा, ग्राम पंचायत मोहंदी, अंतर्गत 3 एकड़ क्षेत्र में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में 2 करोड़ की लागत से एल.ई.डी. लाइट यूनिट की स्थापना की गई है। जिसमें 2 डोमशेड, शौचालय -2 (महिला/पुरुष), एप्रोच रोड, चारों ओर बाउंड्रीवाल, घेरा का निर्माण किया गया है। रीपा के अंदर एक प्रशासनिक क्षेत्र का निर्माण किया गया है। जिसमें बैंकिंग सुविधा हेतु क्योस्क, इंटरनेट सुविधा हेतु वाईफाई कनेक्शन, राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क का निर्माण किया गया है एवं रीपा परिसर के मध्य में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस रीपा में युवाओं द्वारा ट्यूबलाईट, गार्डन लाईट, जीरो बल्ब, झालर, सोलर ड्रायर तथा एल.ई.डी. बल्ब का निर्माण किया जाएगा। जिसमें प्रति माह उत्पाद क्षमता ट्यूबलाईट, गार्डन लाईट, जीरो बल्ब, झालर और एल.ई.डी. बल्ब 10000 पीस तथा सोलर ड्रायर 30 पीस की होगी होगी। रीपा अंतर्गत बल्ब एवं लाईट निर्माण हेतु मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। उपरोक्त बनने वाले उत्पादों का व्यावसायिक बाजार तैयार किया जाएगा, जिसमें डीलर होल सेलर, रीटेलर के माध्यम से बिक्री करवाया जाएगा। इस रीपा उद्योग केन्द्र में चयनित आजीविका गतिविधि, आजीविका गुड़ी एवं सेवा क्षेत्र के माध्यम से भी कई युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इस रीपा केंद्र से लगभग 34 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा भगवती लाईट्स, शुभम के मार्ट, जे आर इन्फ्रा कंपनियों के साथ अनुबंध किया गया है। ऑनलाईन मार्केटिंग के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट से टाइअप किया जा रहा है। साथ ही आस-पास के दुकानों के माध्यम से भी उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। रीपा केंद्र में तैयार उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जाएगा ताकि उत्पाद की खपत सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोज़गार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *