मजदूरों के मन मे बैठा डर ही शोषण का जड़ : विजय बघेल
Bhilai, 21 June (Swarnim Savera) / श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ बी एम एस अध्यक्ष शोभा सिंह के सुझाव पर अमल करते हुए एनएसपीसीएल कर्मचारी संघ (संविदा) का गठन कर श्रमिक जागरूकता दिवस एवं सांसद अभिनंदन समारोह 18 जून को ग्राम डुंडेरा में आयोजित की गई. आमंत्रित मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने नवगठित संविदा मजदूर यूनियन के उपस्थित पदाधिकारियों को संगठन के महत्त्व को अपने विचारों के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि असंगठित मजदूरों के मन मे बैठा डर ही शोषण का जड़ है इसलिए संगठित होना ज़रूरी है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मजदूरों पर हो रहे अन्याय के लिए ठोस कदम उठाकर उनका जो हक है उन्हें दिलाने में मदद करूं इसके लिए जरूरी है संगठन की हर गतिविधि की जानकारी मुझ तक पहुंचे। मैं समझता हूं कि इस संगठन में स्थानीय लोगों की भागीदारी एवम प्रतिनिधित्व उन स्थानीय शोषित, पीड़ित मजदूरों की परेशानियों को बेहतर ढंग समझ पाएंगे। संगठन के महासचिव दीपक वर्मा ने संगठन को मजबूत बनाने शोषण के विरुद्ध लड़ाई पर जोर दिया। संगठन मंत्री के के वर्मा ने यूनियन की मजबूती और अधिकारों की रक्षा पर अपनी बात रखी। राम आसरा साहू ने यूनियन गठन होने पर संविदा श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया। यूनियन के सचिव नोहर साहू मंच संचालन करते मजदूरों की हर समस्याओं की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष ने छत्तीसगढ़िया मजदूरों की परेशानियों से अवगत कराया। इस आयोजन में राजू नेताम जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवम श्रमिक उपस्थित थे।