भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग तथा भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में योग शिविर आयोजित
दुर्ग 21 June (Swarnim Savera) । नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21.06.2023 को भारती विश्वविद्यालय तथा भारती चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग एवं भारती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के योग विभाग की डॉ महिमा श्रीवास्त, सह-प्राध्यापक व डॉ रामेश्वरम थवाईत, सहा. प्राध्यापक ने विभिन्न योगासनों वज्रासन, ताड़ासन, वृक्षासन, नाड़ी शोधन, प्राणायाम तथा ध्यान आदि का अभ्यास कराया। इस अवसर पर भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मानस रंजन होता ने अपने उद्बोधन में योगसाधना को बेहतर स्वास्थ्य, आत्मज्ञान तथा मोक्ष प्राप्ति का माध्यम बताया। कार्यक्रम में डॉ अंचल चंद्राकर, डॉ श्याम आर हुमने, डॉ अमिय भोसले, डॉ निहारिका शर्मा, डॉ सुनीता, डॉ. रश्मि, डॉ लवलीन कश्यप, डॉ वीरन्ना हवेरी, डॉ गुरु सरन लाल, डॉ वंदना श्रीवास, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्नेह कुमार मेश्राम सहित अन्य प्राध्यापकों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता प्रदान की।