अब की बार, 80 पार : अमीन मेमन


भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा- साबिर

कांग्रेस का नाम ही जनसेवा की गारंटी है- हर्ष शुक्ला

दुर्ग 26 June (Swarnim Savera) । दुर्ग जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शेख साबिर एवं युवा कांग्रेस के मीडिया प्रदेश संयोजक हर्ष शुक्ला के द्वारा अध्यक्ष प्रदेश अल्पसंखयक विभाग अमीन मेमन के दुर्ग जिला आगमन पर दुर्ग राजीव भवन में गाजे बाजे के बीच फटाके फोड़ कर 500 कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक अरुण वोरा का स्वागत अभिनंदन किया गया। राजीव भवन में अमीन मेमन के साथ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग इकबाल सिंह भल्ला, महासचिव प्रदेश युवा कांग्रेस गुलजेब अहमद, महासचिव प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जावेद नकवी, गजाला खान भी उपस्थित रहे। अमीन मेमन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अल्पसंख्यक विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि दुर्ग जिला में सबसे ज्यादा तादाद में अल्पसंखयक लोग हैं। इसलिए दुर्ग जिले में इस विभाग की बहुत अहमियत और बड़ी जिम्मेदारी है।आगामी चुनाव के लिए अमीन मेमन ने नारा दिया कि इस बार 80 पार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कांग्रेस हैं। कार्यकर्ता ही पार्टी की सरकार की नीतियों के संदेश वाहक हैं। वे कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचा रहे हैं। हमें हमारी सरकार की योजनाओं से सभी को परिचित कराना है और सभी को इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम एक एक परिवार से जुड़ रहे हैं। जनता की सेवा ही कांग्रेस का ध्येय है। इस अवसर पर शेख साबिर ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। हर्ष शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का नाम ही जनसेवा की गारंटी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता का भरोसा जीता है, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता कायम रखेंगे।

आयोजक शेख साबिर एवं हर्ष शुक्ला के साथ उनके साथी समाज सेवक संजू राव, रोहित साहू, संजीत साहू, हितेश पटेल, रजनीश पंडे, जियारूल रहीम, शाहिद खान, शेख रेहान, रहीम, वैभव सिंह नेताम, सूरज,सुनील, सजाद, एजाज मेमन,आदि ने आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *