मलकित सिंह गैदू की बढ़ सकती सियासी मिल्कियत

जगदलपुर 30 Jully (Swarnim Savera) । बस्तर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बस्तर परिवहन संघ के अपराजेय योद्धा मलकित सिंह गैदू की सियासी मिल्कियत और कद में जल्द ईजाफा हो सकता है। सरकार और संगठन द्वारा अब तक सौंपे गए सभी दायित्वों पर सौ फीसदी खरे उतर चुके श्री गैदू को उनकी काबिलियत के अनुसार किसी निगम या मंडल का अध्यक्ष बनाया जा सकता है अथवा कांग्रेस संगठन में और भी बड़ा ओहदा दिया जा सकता है।
        पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके मलकित सिंह गैदू बस्तर परिवहन संघ के अपराजेय योद्धा माने जाते हैं। वे सिख कम्युनिटी से हैं। सिख समुदाय अमूमन सियासी दांवपेंच से दूर रहकर जनसेवा और परोपकार को महत्व देता है। श्री गैदू सिख बिरादरी के इकलौते बड़े कांग्रेस नेता हैं, जो अपने समुदाय की परंपरा के अनुरूप जनसेवा तथा परोपकार करते हुए सक्रिय राजनीति में अहम रोल अदा कर रहे हैं। मलकित सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया है, इसमें उनका कोई निजी स्वार्थ निहित नहीं है। मलकित सिंह गैदू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बेहद करीबी एवं विश्वास पात्र हैं। पार्टी के प्रति उनका समर्पण किसी से छुपा नहीं है। यही वजह है कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस संगठन में महासचिव का दायित्व सौंपा गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपनी अध्यक्षता वाले इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मलकित सिंह गैदू को पार्टी के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (एलडीएम) के लिए नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का समन्वयक नियुक्त किया था। यह जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई। इसके अलावा श्री गैदू ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान चित्रकोट और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। कहा जा रहा है कि मलकित सिंह गैदू के इन महति योगदानों का मूल्यांकन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज उन्हें राज्य सरकार के किसी निगम मंडल में अध्यक्ष पद के साथ ही पार्टी संगठन में भी पुनः बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *