राजीव शर्मा ने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ा

जगदलपुर 30 Jully (Swarnim Savera) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने शनिवार 29 जुलाई को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस अप्रत्याशित कदम से सभी चौंक गए हैं। उन्होंने अपना त्याग पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को प्रेषित किया है और इसकी प्रति मीडिया को भी उपलब्ध कराई है।
श्री शर्मा ने अपने त्याग पत्र में कहा है कि पार्टी नेतृत्व ने मुझे सन 2014 में शहर जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर जगदलपुर का कार्यकारी अध्यक्ष तथा 2018 में अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। इन 9 वर्षो में मैंने संगठन हित में भरसक प्रयास किए, जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन की साज सज्जा कराई, पार्टी की सभी ईकाइयों को एकजुट और मजबूत बनाकर समूचे जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए यथा संभव सफल प्रयास किए। स्थानीय निकायों, विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत में योगदान दिया। बस्तर की अधिकतर ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की। इस दौरान मुझे पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का भरपूर सहयोग तथा कार्यकर्ताओं का असीम स्नेह मिला। इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। राजीव शर्मा ने कहा है – मेरी मंशा है कि अब शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व किसी अन्य नेता का सौंपा जाए। मैं पूर्ववत कांग्रेस के समर्पित सिपाही के रूप में संगठन का कार्य करता रहूंगा। श्री शर्मा ने इस्तीफे की प्रति प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सह प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का व विजय जांगिड़ तथा प्रदेश महामंत्री रवि घोष को भी भेजी है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *