आसना और हाटगुडा में नशीली गोलियों के साथ दो पकड़ाए

= आरोपियों से नशीली बड़ी मात्रा में टेबलेट बरामद =

  *जगदलपुर।* सिटी कोतवाली पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में टेबलेट, बाईक और नकद रकम बरामद की गई है। 

      पकड़े गए आरोपी दिवेश पाण्डेय पिता स्व. गजेंद्र पाण्डेय उम्र 37 साल निवासी पल्ली चकवा ब्राम्हणपारा लोहंडीगुड़ा बस्तर और घासीराम नाग पिता बुधराम नाग उम्र 35 साल निवासी कुम्हारपारा तरईपारा जगदलपुर हैं। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आसना में एक व्यक्ति मोटर सायकल से तथा हाटगुड़ा में एक अन्य व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली गोली काफी मात्रा मे रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में दो टीमें आरोपियों को पकड़ने रवाना की गई थीं। टीमों ने बताए गए स्थानों की घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। आरोपी दिवेश पाण्डेय के पिठ्ठू बैग से अल्प्राजोलम टेबलेट 0.5 एमजी अल्प्राकान 3 पैकेट बरामद हुए। इन पैकेट्स में 1800 नग टेबलेट थी। दूसरे आरोपी घासीराम नाग नि. कुम्हारपारा के बैग से ऐसी ही गोलियों के दो पैकेट मिले, जिनमें 1125 नग टेबलेट थीं। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जप्तशुदा दवाई की अनुमानित कीमत 7020 रूपये आंकी गई है। इस मामले में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक अनंत बघेल, उमेश चंदेल, अनिल कन्नौजे, आरक्षक युवराज सिंह, रवि सरदार, भृगु कश्यप व नकुल नुरेटी की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *