धान के अवैध परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

अवैध रूप से परिवहन हो रहे तीन ट्रक को पुलिस ने किया जप्त

–उड़ीसा का धान ख़फाने लाया जा रहा था छत्तीसगढ़ में

कोण्डागांव – प्रदेश में लागू आचार संहिता के बीच बड़े पैमाने पर धान की अवैध परिवहन की भी शिकायतें आ रही थी। इसी बीच कोंडागांव जिले के थाना अंनतपुर पुलिस ने धान के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है , पुलिस ने धान से भरे तीन ट्रक पर जप्ती की कार्यवाही की गई है । जिसमे ट्रक क्रमांक सीजी 27 जी 0130 में 450 बोरी , सीजी 17 एच 4575 450 बोरी और सीजी 17 एच 1587 में 400 बोरी कुल 1300 बोरी धान जप्त किया गया है । 

ज्ञात हो कि उक्त धान उड़ीसा के जामरूंडा से परिवहन कर कोंडागांव मेंखपाने व्यापारियों के द्वारा लाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो ट्रकों को पकड़ा है । दो ट्रक के चालक फरार हो गए एक चालक को पुलिस ने पकड़ कर रखा है । 

उक्त अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रक नवीन गोलछा की है जो माजीसा राइस मिल के मालिक है और एक ट्रक कान्तु गोलछा की है । तीनों ट्रक को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

तीनों ट्रक में ओड़िशा से धान लाया जा रहा था – एएसआई

थाना अनंतपुर के एएसआई ए आर मेश्राम ने बताया कि कोंडागांव जिले में रुटीन चेकिंग के दौरान रात्रि ग्राम बेलोंडी के धान चेकपोस्ट नाका के पास दो ट्रक और ऐरला नाका के पास एक ट्रक को पकड़ा गया तीनो ट्रक में उड़ीसा से धान अवैध परिवहन कर रहे थे। इन ट्रकों में कुल 1300 बोरी धान भरा हुआ था, जिसका का कोई दस्तावेज भी नही था। जिसे 102 सीआरपीसी के तहत जब्ती की गई। मेश्राम में कहा कि, इस अवैध परिवहन के मामले में मंडी समिति कोंडागांव को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित किया जाएगा। अभी तक ट्रक के मालिक नहीं पहुंचे हैं। इसमें से कांतू गोलछा का ट्रक ड्राइवर ही मौजूद है, जबकि नवीन गोलछा के दो ट्रक ड्राइवर फरार हो गए हैं।

एएसआई ए आर मेश्राम ने बताया की पूछताछ के बाद पता चला है की वाहन क्रमांक सीजी27 जी 0130 – 450 बोरा 20.250 टन , वाहन क्रमांक सीजी 17 एच4575 में 450बोरा 20.250 टन , का मालिक नवीन गोलछा है तथा 

वाहन क्रमांक सीजी17 एच1587 – 400 बोरा 18 टन का मालिक कांतू गोलछा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *