राजस्थान में 12 से 17 दौर की मतगणना पूरी: निर्वाचन अधिकारी
जयपुर: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है और अंतिम परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित होने की उम्मीद है। गुप्ता ने यहां मतगणना केंद्र पर संवाददाताओं से कहा, ”मतगणना जारी है। अब तक 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है। परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित किए जाएंगे।” उनके अनुसार चुनाव नतीजे दोपहर 1 से 1.30 बजे तक घोषित होने की उम्मीद है।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित रुझानों के अनुसार, 25 नवंबर को राज्य की 199 सीटों पर हुए मतदान में इस समय भाजपा 113 सीटों पर और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारत ट्राइबल पार्टी तीन-तीन सीटों पर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दो सीटों पर, राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर और निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।