जनसेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा : लखेश्वर बघेल
= अपने विधायक को बधाई देने निवास में उमड़ रहे लोग =
= गृहग्राम गिरोला में हर दर पर हुआ आत्मीय स्वागत =
*जगदलपुर।* विधानसभा क्षेत्र बस्तर से पुनः निर्वाचित विधायक लखेश्वर बघेल को बधाई देने के लिए उनके जगदलपुर स्थित निवास में ग्रामीणों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी है। सोमवार को भी सैकड़ों लोग लखेश्वर बघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।
लखेश्वर बघेल के पुनः चुनाव जीतने के बाद से उनके निवास स्थल पर पहुंचकर उन्हें बधाई देने वालों का तांता रोज देर तक लगा रहता है। बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बकावंड एवं बस्तर विकासखंडों के ग्रामीण, महिलाएं, माता बहनें, समाज प्रमुख, युवा और कांग्रेस कार्यकर्ता बधाई देने नित्य पहुंच रहे हैं। सोमवार को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने गृहग्राम गिरोला पहुंचकर ग्राम देवी माता हिंगलजिन की पूजा अर्चना की। उन्होंने हिंगलाजिन माता से क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि एकबार फिर मुझे बस्तर क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर दिया है। इसके लिए मैं समस्त क्षेत्रवासियों को सादर प्रणाम करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। श्री बघेल ने कहा कि यह जीत मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि बस्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत की विजय है। यह विजय मैं आप सभी को समर्पित करता हूं। आपके समर्थन और सहयोग के लिए आप सभी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। लखेश्वर बघेल ने कहा कि आप सबके सहयोग से बस्तर क्षेत्र के विकास की गति लगातार जारी रहेगी। आप लोगों की सेवा पूर्ववत समर्पित भाव से करता रहूंगा। गृहग्राम गिरोला में जगह- जगह युवाओं, समाज प्रमुखों, माता बहनों एवं बुजुर्गों ने लखेश्वर बघेल का स्वागत किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान गणेश बघेल, जगमोहन बघेल, सुखदई बघेल, आशीष मिश्रा, गोपाल कश्यप, सोनाधर, मानसिंह कवासी, हेमराज बघेल, सत्येंद्र गागड़ा, दीपक पांडे, जितेंद्र तिवारी, तुलसी राम ठाकुर, जोगेंद्र, विमल बिसाई, गणेश, राजेश कुमार, पूरन कश्यप, मोना पाढ़ी, रूद्रप्रताप यादव, रामचंद्र नाग, लोकनाथ बघेल एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।