शिक्षा में गुणवत्ता ,नवाचार शिक्षा, नई शिक्षा नीति कार्यान्वयन के लिए हुई आईएसटीयू की बैठक

भिलाई । इंडियन सोसाइटी अॉफ टेक्निकल यूनिवर्सिटी की बैठक छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय बैठक नेवर में हुई ,जिसमें देशभर के तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने हिस्सा लिया। बैठक में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार ,नई शिक्षानीति एनईपी(2020) में गुणवत्ता विकास ,अनुसंधान, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में अंतर विश्व विद्यालय सहयोग बढ़ाने की पहल की गई। साथ ही तकनीकी विश्वविद्यालयों के बीच खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और समन्वय स्थापित करने खेल बोर्ड स्थापित करने पर सहमति हुई। आगामी शीतकालीन खेल स्पर्धा आयोजित करने हेतु राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल को मेजबानी दी गई ।अनुसंधान एवं नवाचार देने के प्रयासों का नेतृत्वकर्ता  डीबीएसयू रायगढ़ महाराष्ट्र के कुलपति के. विश्वनाथ काले और खेल बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गांधी प्रौद्योगिकी महाविद्यालय विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डॉक्टर सुनील कुमार मनोनीत किए गए। बैठक में जीटीयू अहमदाबाद के कुलपति डॉक्टर राजुल के. झज्जर ने अहमदाबाद में तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपतियों का सम्मेलन किए जाने का सुझाव दिया तथा सीएसवीटीयू के कुलपति एवं सीएसवीटीयू  के अध्यक्ष डॉक्टर एम .के .वर्मा ने एकेडमिक सहयोग ,अनुसंधान और नवाचार के साथ-साथ प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के लिए सीएसवीटीयू की प्रतिबद्धता निरूपित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *