बारदा में आठ माह से अटका पड़ा है शौचालय निर्माण
राशि मिलने के बाद भी अधूरा छोड़ दिया गया काम =
*बकावंड।* विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत बारदा में 8 माह से अधूरा पड़ा है सार्वजनिक शौचालय का निर्माण। निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के जरिए शुरू हुआ था। लंबा समय गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य आज तक अधूरा पड़ा है।
सरपंच कमल मौर्य और सचिव प्रेमलता नेगी ने निर्माण कार्य की पूरी राशि आहरित कर ली है और निर्माण कार्य अधूरा ही छोड़ दिया है। इसकी जानकारी मिलने पर इस संवाददाता ने गांव में जाकर निर्माण कार्य का हाल देखा। मौके पर पाया गया कि शौचालय निर्माण के नाम पर सिर्फ दीवारें खड़ी की गई हैं। दीवारों का प्लास्टर नहीं हुआ है, फ्लोरिंग का काम रत्ती भर भी नहीं हुआ है। वहीं छत की ढलाई भी अब तक नहीं कराई जा सकी है। शौचालय का निर्माण नरेगा और एसबीएम के तहत कराया जा रहा है। पंचायत सचिव हेमलता नेगी ने बताया कि एक बार 94 हजार रु. और दूसरी बार 84 हजार रु. शौचालय निर्माण के लिए मिले हैं। बाकी राशि ग्राम पंचायत के खाते में जमा नहीं हुई है। अधिकांश काम तो हो गया है। सिर्फ छत ढलाई कराना ही बचा है। वहीं मनरेगा के परियोजना अधिकारी कौस्तुभ वर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लगाता है कि सरपंच, सचिवव अधिकारी ने राशि की बंदरबांट कर ली है। जनपद पंचायत के सीईओ श्री मंडावी ने भी कोई जवाब नहीं दिया।
*वर्सन*
*जल्द होगी छत ढलाई*
शौचालय काम चल रहा है। कुछ दिनों में छत ढलाई का काम भी पूरा करा लिया जाएगा।
*-कमल मौर्य*
सरपंच, बारदा