मैदान में मिली नसीहत काम आती है आजीवन : लखेश्वर बघेल
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे विधायक
बस्तर।* ग्राम पंचायत बेड़ा उमरगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। गांव पहुंचने पर विधायक लखेश्वर बघेल का ग्रामवासियों द्वारा ढ़ोल बाजे के साथ मुख्य चौक से लेकर मैदान तक स्वागत किया गया। महिलाओं ने उनकी आरती उतारी। बेड़ा उमरगांव नवयुवक मंडल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। फाइनल मैच बेड़ा उमरगांव एवं छोटे देवड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। बेडा उमरगांव ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विजेता और उप विजेता टीमों तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए विधायक श्री बघेल ने कहा कि मैदान पर मिलने वाली खेल भावना की सीख जीवन पर्यंत काम आती है। जीवन में कई बार जीत- हार के पल आते हैं, लेकिन मैदान में सीखी गई खेल भावना को जीवन में भी आत्मसात करने पर आप कभी निराश नहीं होंगे और आगे बढ़ने का उत्साह बना रहेगा। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से परिचय का दायरा भी बढ़ता है और अलग-अलग क्षेत्र के साथियों से मिलकर नई बातें हमें सीखने को मिलती हैं। पराजय और असफलता से निराश न हों। बल्कि कुछ बेहतर कर दिखाने की कोशिश लगातार करते रहें। क्योंकि असफलता आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है। इस दौरान प्रभाशंकर शुक्ला, समदु कश्यप, सरपंच जगबंधु, शंभू भारती, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।