अबकी बार छत्तीसगढ़ में चलेगा आदिवासियों का ही राज

बस्तर से केदार कश्यप, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी बनाए जा सकते हैं मंत्री =

हटेगा भाजपा के आदिवासी विरोधी होने का लेबल =*-अर्जुन झा-*

जगदलपुर।* अपने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि तेलंगाना, ओड़िशा, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के आदिवासियों का भी दिल जीत लिया है। अब आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव के मंत्रिमंडल में बस्तर के भी कम से कम तीन आदिवासी विधायकों को जगह मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। ये विधायक हैं केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी और लता उसेंडी। ये तीनों ही पहले भी मंत्री रह चुके हैं तथा उन्हें राजकाज का खासा अनुभव है। इन्हें मंत्री बनाकर भाजपा आदिवासी समुदाय के बीच फैलाई गई गलतफहमी को न सिर्फ दूर कर लेगी बल्कि लोकसभा चुनावों में देश के आदिवासी बहुल राज्यों में अच्छी जीत दर्ज भी करा सकती है। बस्तर के आदिवासी तो भाजपा के इस फैसले से आल्हादित होकर कहने भी लगे हैं कि अबकी बार छत्तीसगढ़ में चलेगा आदिवासियों का राज और 2024 में फिर आएगा मोदी का राज। वोट और तुष्टिकरण की राजनीति के वशीभूत कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी और अन्य तमाम विपक्षी दलों ने भाजपा के खिलाफ तरह -तरह की थ्योरियां गढ़ डाली हैं। ये सभी दल भाजपा पर आदिवासी, ओबीसी व मुस्लिम ईसाई विरोधी होने की तोहमत लगाते नहीं थकते। हर मंच पर इन दलों के नेता भाजपा को पानी पी पीकर कोसते रहते हैं कि भाजपा सिर्फ ऊंची जातियों और धन्ना सेठों का भला करने वाली पार्टी है, उसे आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी की कोई चिंता नहीं है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास का मंत्र देते आए हैं और उस पर अच्छा काम भी कर रहे हैं। बावजूद मोदी सरकार के खिलाफ नरेटिव खड़ा करने में विपक्षी दल पीछे नहीं रहते। इस नरेटिव को भाजपा ने सबसे पहले दलित समुदाय से आने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाकर तोड़ा, फिर आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर विपक्षी दलों का मुंह बंद करने का शानदार प्रयास किया। बावजूद विपक्ष अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न कराए जाने को आदिवासी विरोधी होने का मुद्दा बनाकर खूब हो हल्ला मचाने लगा। मणिपुर हिंसा की घटनाओं में भी आदिवासी तड़का लगाकर भाजपा पर तीर छोड़ने में कोई कमी नहीं की गई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावों में भी आदिवासी विरोध वाला मुद्दा हावी रहा, मगर छत्तीसगढ़ को विष्णुदेव साय के रूप में पहला आदिवासी मुख्यमंत्री देकर भाजपा ने विपक्ष की बोलती ही बंद कर दी है। हालांकि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी खुद को आदिवासी समुदाय का बताते रहे हैं, लेकिन उनकी जाति को लेकर विवाद रहा है और विष्णुदेव साय विशुद्ध रूप से आदिवासी हैं। विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *