एकदिवसीय हाईक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Bhilai /- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूआबांधा में संचालित स्काउट एंड गाइड्स विभाग द्वारा स्काउट प्रभारी श्री के. आर. देशमुख के मार्गदर्शन में एकदिवसीय *”हाईक”* कार्यक्रम आयोजित हुआ l उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट गाइड के 25 छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्राचार्य द्वारा स्काउट ध्वज के साथ स्काउट एंड गाइड्स को विद्यालय प्रांगण से हाईक हेतु प्रस्थान कराया गया l तत्पश्चात ‘रानी लक्ष्मीबाई दल’ (गाइड्स) एवं ‘सुभाष दल’ (स्काउट) चिन्हों के माध्यम से रास्ते ढूंढते हुए सेक्टर 7 भिलाई स्थित “शिवधाम” शिविर स्थल पर पहुंचकर शिविर संचालक को सैल्यूट करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करायेl तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीपति राजू एम. आई. सी. पार्षद नगर पालिक निगम भिलाई, विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती आर. सरस्वती नायडू, डॉक्टर कल्पना डहाके, श्रीमती भारती साहू, श्रीमती ममता वर्मा, श्री दिनेश बघेल, श्री विक्रम सिंह की उपस्थिति में ईश्वर वंदना के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ lशैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश लिए स्काउट एवं गाइड्स को दीक्षा संस्कार स्काउट मास्टर श्री के. आर. देशमुख एवं गाईडर श्रीमती करुणा राजपूत द्वारा विधि विधान से दीक्षा संस्कार दिया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के रोवर लीडर श्री आर.के. साहू जी का विशेष सहयोग रहा l टोली लीडर आकाश वर्मा, आराधना साहू, ईशा, सुजाता एवं प्रतिमा का सहयोग विशेष रहा l अंत में शिविर संचालक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर का समापन किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *