भाजपा निकलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत मिलेंगे ₹300000 के लोन _ भरत वर्मा

वर्चुअल बैठक में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता,संगठन मंत्री पवन साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू

मोदी सरकार की योजना में संगठन और सरकार मिलकर करेंगे काम

रायपुर। प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को गांव स्तर पर सफल बनाने की योजना बनाई गई। बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर पंचायत स्तर पर मोदी की गारंटी की बैलगाड़ी पहुंचेगी जिसमें हर विभाग के अधिकारी भी रहेंगे। केंद्र सरकार की योजना का लाभ जिन्हे नहीं मिला है उनको हम सभी को लाभ दिलाना है। कार्यक्रम स्थल पर लगे हुए मोदी के कट आउट पर सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है जिसमें लाभार्थी गण सेल्फी ले सकेंगे। हम सभी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर डायरी व कैलेंडर भी बांटना है ताकि भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी निचले स्तर के सभी लोगों तक पहुंच सके। केंद्र सरकार की योजनाओं का जिन्हें लाभ नहीं मिल रहा है कार्यक्रम स्थल पर उनका फॉर्म भरा जाएगा आयुष्मान कार्ड से लेकर अन्य सभी योजनाओं से संबंधित फार्म कार्यक्रम स्थल पर ही भरे जाएंगे। इसके अलावा विश्वकर्मा सम्मान योजना की भी जानकारी हमें इस दौरान देना है विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत छोटे-छोटे काम करने वाले विभिन्न 10 जाति के लोगों को हमें चिन्हित कर उन्हें उनके कुटीर उद्योगों के लिए कम से कम ₹300000 की लोन की सुविधा तत्काल प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा स्वीकृत की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से खेतों में खाद का छिड़काव भी किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि उक्त योजना के तहत हम सभी को प्रत्येक दिन दो पंचायत में इन कार्यक्रमों को करना है जिसमें जिले के संयोजक मोर्चा के लोग को मिलकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करते हुए निचले स्तर के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। संगठन के इस कार्यक्रम में सरकार के जिम्मेदार अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और यह कार्यक्रम संगठन और सरकार दोनों मिलकर इसे पूरा करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों को प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय और राष्ट्रीय भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने और प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में पुन स्थापित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। बैठक में उपस्थित सभी भाजपा प्रदेश पदाधिकारी को और जिला अध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए निर्देश दिए हैं। बैठक का संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर व आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री डॉ खिलावन साहू ने किया। वर्चुअल बैठक में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू सहित भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *