अर्शीन को दो गोल्ड मेडल
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में दिखाया बिटिया ने हुनर =*दल्ली राजहरा।* खनिज नगरी की छात्रा अर्शीन खान ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में दो स्वर्ण पदक जीतकर दल्ली राजहरा और बालोद का मान बढ़ाया है। बीएसपी डे बोर्डिंग स्कीम दल्ली राजहरा की उदीयमान खिलाड़ी अर्शीन खान बालोद जिला शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधान पाठिका शहनाज खान की पुत्री हैं। अर्शीन ने दल्ली राजहरा खदान प्रबंधन द्वारा सन,2021 एवं 2022- 23 में आयोजित समर कैंप में प्रशिक्षण लेकर 80 मीटर बाधा दौड़, हर्डल रेस एवं स्प्रिंट दौड़ में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अर्शीन का चयन 16 से 20 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित अंडर 14 नेशनल स्कूल नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है और वह लखनऊ पहुंच भी चुकी है। अर्शीन बालोद जिले से नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयनित एकमात्र खिलाड़ी है। निर्मला स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा अर्शीन बीते दो साल से बीएसपी राजहरा माइंस के एथलेटिक्स क्लब में एनआईएस गोल्ड मेडलिस्ट कोच सुदर्शन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है। अर्शीन को इस उपलब्धि पर राजहरा माइंस समूह के मुख्य महाप्रबंधक आरबी गहरवार, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एमडी रेड्डी, सहायक महाप्रबंधक स्पोर्ट्स एवं इंचार्ज जियोलाजी प्रवीण मराठे, सहायक प्रबंधक कार्मिक डॉ. जेएस बघेल, आरएएमसी के सचिव कुलदीप सिंह, डीएसओ बालोद जिला सपन जेना, निर्मला स्कूल के प्राचार्य, खेल शिक्षक, कोच सुदर्शन कुमार सिंह, सहायक कोच तारासिंह, हंस कुमार, शेषनाथ गुप्ता, राजहरा एथलेटिक्स क्लब परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।