बड़ी खबर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ली उच्च स्तरीय बैठक
–नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने दिया निर्देश
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक ली है। इस बैठक में मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस के अलावा खुफिया विभाग के आला अफसरों को भी बुलाया गया था। बैठक में राज्य के अंदर नक्सल उन्मूलन और नक्सल विरोधी अभियान को लेकर समीक्षा व महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई है। बताया जाता है कि बैठक में आला अफसरों से नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया है। वहीं इस तरह के हमले में शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने का भी निर्देश दिया गया है। राज्य के पुलिस प्रमुख अब ऐसे सभी मामलों की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं डीजीपी ने भी बैठक में शामिल अधिकारियों से निर्देशों पर तत्काल अमल करने कहा है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की हिंसक घटनाएं केवल और केवल नक्सली बौखलाहट का परिचायक है। हम राज्य में विकास करते हुए लोगों का विश्वास जीतेंगे। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में विकास के साथ नक्सलवाद का खात्मका करेंगे।