बस्तर में और तेज किया जाएगा नक्सल विरोधी अभियान

= एडीजी विवेकानंद ने पुलिस और सुरक्षा बलों के अफसरों की नारायणपुर में ली बैठक =

*जगदलपुर।* बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा। नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद ने बस्तर संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा विभिन्न सुरक्षा बलों के अफसरों की बैठक लेकर रणनीति पर मंथन किया।

         हाल के कुछ दिनों में बढ़ी नक्सली घटनाओं के मद्देनजर पुलिस भी हरकत में आ गई है। सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक अधिकारी की शहादत के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद द्वारा 18 दिसंबर को नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में नारायणपुर जिला मुख्यालय में समीक्षा सह समन्वय बैठक ली गई। बैठक में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार, कांकेर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक बालाजी राव, कांकेर के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा तथा आईटीबीपी और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में बस्तर संभाग के दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रो में बेहतर तालमेल के साथ संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान को संचालित करने हेतु यह संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। नक्सल अभियान को और भी बेहतर  रणनीति के साथ आक्रामक तरीके से अंजाम देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए। नारायणपुर जिले के भ्रमण के पूर्व सोमवार को प्रातः अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  नक्सल अभियान विवेकानंद, के साथ आईजी सुंदरराज पी., सीआरपीएफ के महानिरीक्षक साकेत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सुकमा जिले के ग्राम बेदरे में स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के अधिकारियों के साथ बैठक कर बेदरे एरिया में हुई मुठभेड़ पर चर्चा की। मुठभेड़ में शामिल रहे अधिकारियों, जवानों से रूबरू चर्चा कर अभियान की समीक्षा की गई। आगामी समय में  नक्सल विरोधी अभियान को तेज करते हुए प्रभावी नियंत्रण लगाने तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *