कोडेनार पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी के दो नाबालिग आरोपी
= 70 हजार के सेलफोन, स्मार्ट वाच और होम थिएटर बरामद =
*जगदलपुर।* चोरी के मामले में विधि के संघर्षरत बालकों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। इन नाबालिगों ने मोबाइल दुकान से मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व होम थिएटर की चोरी की थी। इन बालकों के कब्जे से 70 हजार रू. मूल्य के मोबाईल फोन, स्मार्ट वाच व होम थिएटर बरामद किए गए हैं।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अपराधी तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बड़े किलेपाल की दीपक मोबाइल दुकान से मोबाइल फोन एवं अन्य सामान चोरी करने वाले विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ने में सफलता मिली है। बीते 17-18 दिसंबर की दरमियानी रात बड़े किलेपाल स्थित दीपक मोबाइल दुकान की शीट को उखाड़कर अंदर घुसे इन बालकों ने दुकान से मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच व होम थिएटर की चोरी कर ली थी। प्रार्थी बृजेश वर्मा की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही थी। डीआईजी एवं एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशलूर ऐश्वर्या चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कोड़ेनार टीम चोरों की पतासाजी में लगी थी। टीम ने संदिग्ध की पहचान कर संदेही को पकड़ा। पूछताछ करने पर विधि से विरुद्ध संघर्षरत 2 बालकों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की एवं दोनों के कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच व होम थिएटर जप्त कर लिया गया। विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।