सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई का रासेयो शिविर ग्राम पाउवारा में आयोजित

Bhilai, /- सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पाउवारा में सात
दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग शुभारंभ आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को किया गया| कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि ग्राम पाउवारा के सरपंच श्री वामन कुमार साहू जी थे| सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने युवाओं
के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की| महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा
योजना कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने स्वागत उद्बोधन में सात दिवसीय शिविर की तिथिवार
गतिविधियों की जानकारी प्रदान की| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी स्वंयसेवकों
का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शिविर के दौरान अनुशासन में रहने तथा सावधानीपूर्वक कार्य करने की
प्रेरणा दी| विशिष्ट अतिथि श्री सुनील कुमार यादव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
पाउवारा ने कहा कि आप सभी स्वयंसेवकों को गाव के प्राकृतिक वातावरण का लाभ प्राप्त होगा| कृषि
जनपद पंचायत दुर्ग के सभापति श्री राकेश हिरवानी ने ग्राम पाउवारा में कैंप लगाने के लिए स्वयंसेवकों
को अपनी शुभकामनायें दी| मुख्य अतिथि श्री वामन कुमार साहू ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा
कि आगामी सात दिनों के शिविर में आपको पंचायत एवं सभी जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिलेगा|
कार्यक्रम का संचालन स्वंयसेविका भाविनी वर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र
इखार ने दिया| इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अनुपमा
गंगराड़े , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *