अवैध धान परिवहन करते 3 वाहन पकड़ाए, 258 बोरी धान किया जब्त
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में कलेक्टर कलेक्टर प्रिंयका ऋषि महोबिया के दिशा निर्देशन में राजस्व, खाद्य, पुलिस और मंडी बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा लगातार धान उपार्जन केंद्रों एवं व्यापारियों के गोदामों में आकस्मिक निरीक्षण, समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी, अवैध रूप से धान का परिवहन, भंडारण और अमानक स्तर के धानों की जांच पड़ताल और कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत आज अवैध रूप से अंतर्राज्यीय धान का परिवहन करते हुए पाए जाने पर 3 वाहनों से पकड़ा गया है, इस दौरान इन वाहनों से 128 क्विंटल (258 बोरी) धान को जब्त किया है.मध्यप्रदेश की सीमा से जिले में लाए जा रहे 2 वाहनों में लदे कुल 95 क्विंटल (183 बोरी) धान संदिग्ध होने और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्त कर गौरेला थाना की अभिरक्षा में सौंपा गया है. इसी तरह से पेंड्रा में व्यापारी अजय सुल्तानिया से माजदा वाहन सहित धान के अवैध परिवहन पर 33 क्विंटल (75 बोरी) धान जब्त कर अग्रिम कार्यवाही तक पेंड्रा थाना के सुपुर्द किया गया है. उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए के जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है. जिले के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही कच्चे रास्तो एवं पगडंडियों पर भी नजर रखी जा रही है. प्रशासन द्वारा संवेदनशील क्षेत्रो एवं बिचौलियों, कोचियों पर विशेष निगरानी रखा जा रहा है. अवैध धान के आवागमन पर रोक लगाने के लिए गोदामों का भौतिक सत्यापन करने सहित छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है.