निर्विरोध AAI के अध्यक्ष चुने गए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
रायपुर। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा निर्विरोध भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) के अध्यक्ष चुने गए हैं. वहीं, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आठ उपाध्यक्ष और सात संयुक्त सचिवों के अपने पूरे पैनल के साथ, डीडीए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में आयोजित एएआई की सामान्य परिषद की बैठक में 2024-2028 की अवधि के लिए AAI के अध्यक्ष पद के लिए एक महासचिव और एक कोषाध्यक्ष को फिर से निर्विरोध चुना गया.
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जो पहले संघ के कोषाध्यक्ष थे, भारतीय तीरंदाजी संघ के नए मानद महासचिव बन गए हैं. वहीं, केरल के डॉ. जोरिस पॉलोस उम्माचेरिल को नए मानद कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. उपराष्ट्रपति के आठ पदों को छोड़कर सभी पदों पर बिना किसी मुकाबले के चुनाव हुए, जिनके लिए नौ उम्मीदवार थे. भारतीय तीरंदाजी संघ से संबंध 35 सदस्य राज्य तीरंदाजी संघों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया.
सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के मध्यस्थता आयोग के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली (सेवानिवृत्त) ने एएआई चुनाव को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया. न्यायमूर्ति कोहली ने भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव की उपस्थिति में एएआई चुनावों के नतीजे (प्रतिलिपि संलग्न) घोषित किए, जो आईओए पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में शामिल हुए थे.
AAI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने परिणाम घोषित होने के बाद कहा कि, मैं सभी सदस्य संघों के भारी जनादेश और मुझे फिर से निर्विरोध चुनकर मुझ पर जताए गए विश्वास के लिए बहुत सम्मानित और आभारी हूं. हमारी एक साथ यात्रा उल्लेखनीय रही है और हमने जो प्रगति की है, उसे आगे बढ़ाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं. अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, जिसे मैं निश्चित रूप से अपने अगले कार्यकाल में करने का प्रयास करूंगा. साथ मिलकर हम विकास के नए रास्ते तलाशेंगे. विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करके अपने तीरंदाजों, कोचों और अन्य हितधारकों का समर्थन करेंगे और उच्चतम स्तर की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक पदक और उपलब्धियां जीतने का प्रयास करेंगे.
AAI के नवनिर्वाचित महासचिव वीरेंद्र सचदेवा ने भी पैनल को अपना विशाल जनादेश देने के लिए सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि एएआई सभी हितधारकों के विचारों को समायोजित करते हुए एक संयुक्त परिवार के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा, हमारे खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और मैं इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए सभी से सहयोग चाहता हूं. उन्होंने कहा कि, एएआई जल्द ही अपनी विभिन्न समितियों और उप-समितियों की घोषणा करेगी जो देश में तीरंदाजी के विकास और उत्थान के लिए मिलकर काम करेंगी. सबसे अधिक वोट से पैनल में कैलाश मुरारका जीते.