बारामुला से उमर अब्दुल्ला, श्रीनगर से अगा रुहुल्ला लड़ेंगे चुनाव; नेशनल कॉन्फ्रेंस का एलान

श्रीनगर /- नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने कश्मीर घाटी की तीनों सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। शुक्रवार को नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एलान किया कि बारामुला सीट से उमर अब्दुल्ला और श्रीनगर से अगा रुहुल्ला नेकां के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले नेकां अनंतनाग-राजोरी सीट से मियां अल्ताफ को मैदान में उतारने की घोषणा कर चुकी है।

प्रेसवार्ता में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी लड़ाई उन ताकतों के साथ है जो उनके विरोधी उम्मीदवारों के पीछे खड़े हैं। उमर ने आरोप लगाया कि कश्मीर में भाजपा नेता तरुण चुग का आना और सज्जाद लोन और अल्ताफ बुखारी से मुलाकात करना, साफ इशारा करता है कि ये पार्टियां भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं।

उन्होंने भाजपा, डीपीएपी, अपनी पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा। नेकां इन पार्टियों को भाजपा की बी टीम बताते आ रही है। जबकि जबाव में इन पार्टियों का कहना है कि नेकां और पीडीपी भाजपा के साथ बीते वर्षो में सरकार में रह चुकी हैं।

उमर ने कहा कि भाजपा को परिवारवाद के साथ कुछ नहीं लेना देना है। उनको अगर कुछ परेशानी है तो उनके खिलाफ जो भाजपा का विरोध करते हैं। उमर ने कहा, ‘हम विरोध करते आए हैं और करते रहेंगे।’

वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर उमर ने कहा कि इसे करवा कर भाजपा जनता पर कोई अहसान नहीं करेगी। यह तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऐसा होने जा रहा है। उमर ने कहा, ‘मेरी हाल ही में लड़ी गई विधानसभा सीट परिसीमन के बाद उत्तरी कश्मीर के साथ जुड़ गई है। भाजपा का इसके लिए धन्यवाद।’

कौन हैं अगा रुहुल्ला
आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं। मध्य कश्मीर की बडगाम सीट से वह तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह अपने पिता आगा सैयद मेहदी के उत्तराधिकारी के रूप में जाने-माने शिया धर्मगुरु माने जाते हैं।

कांग्रेस और नेकां के बीच 3-3 सीटों का हुआ है बंटवारा
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन में है। दोनों पार्टियों ने तीन-तीन सीटें बांट ली हैं। नेकां ने कश्मीर घाटी के तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस के खाते में जम्मू संभाग की दो और लद्दाख की एक सीट है। जम्मू संभाग की दी सीटों में शामिल उधमपुर पर चौधरी लाल सिंह और जम्मू सीट पर रमण भल्ला कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। लद्दाख की सीट पर अभी कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed