मुक्तसर में कार हादसा: बुजुर्ग दंपती-बेटे समेत चार की मौत, धार्मिक समागम से लौटते समय हादसा
मुक्तसर (पंजाब) /- गिद्दड़बाहा के गांव बुटटर शरींह व भलाईआना के पास मुक्तसर-बठिंडा रोड हाईवे पर शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे तेज रफ्तार टोयोटा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी बठिंडा के रामा मंडी से धार्मिक समागम में शामिल होकर मुक्तसर लौट रहे थे।
कार में सवार पांच में से चार लोग एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड सौ के आस-पास थी। बताते हैं कि हादसे में महिला सहित दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि बाप-बेटे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं एक घायल है।
मृतकों की पहचान दर्शन सिंह, उसकी पत्नी जसविंदर कौर, बेटे गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी टिब्बी साहिब रोड मुक्तसर व बेटे के दोस्त जसकरण सिंह निवासी लंबी ढाब के रूप में हुई है। कार गुरप्रीत सिंह चला रहा था।
जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह अपने माता- पिता, पत्नी व दोस्त के साथ निगाहें धार्मिक स्थल पर वीरवार की रात माथा टेकने व एक जागरण में से होकर बठिंडा के रामा मंडी में अपने रिश्तेदार के यहां रात को रुक गए थे। शुक्रवार की सुबह टोयोटा कार पर सवार होकर मुक्तसर की तरफ आ रहे थे। कार गिद्दड़बाहा के मुक्तसर बठिंडा हाईवे पर गांव बुटटर शरींह के पास पहुंची तो एकदम से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार के पेड़ से टकराते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सुखविंदर कौर व जसकरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान गुरप्रीत सिंह और उसके पिता दर्शन सिंह की भी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर थाना कोटभाई से एएसआई रछपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मुक्तसर में पहुंचाया। वहीं घायलों को भी अस्पताल में पहुंचाया गया। एएसआई रछपाल सिंह ने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।