सीमेंट से लोगों को मिली राहत: छत्तीसगढ़ में 45 रुपये प्रति बैग हुई सस्ती, कंपनियों ने वापस लिया दाम
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में अब लोगों को सीमेंट को लेकर राहत मिल गई है। सीमेंट कंपनियों ने 45 रुपये दाम घटा दिए हैं। बता दें कि सीमेंट कंपनियों ने 50 रुपए दाम बढ़ा दिए थे, जिसे लेकर कांग्रेस समेत आम आदमी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर गए थे। इसके साथ ही बीजेपी के रायपुर सांसद समेत कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी।छत्तीसगढ़ में कंपनियों ने शनिवार को सीमेंट की कीमत 45 रुपये घटाने की घोषणा की। कंपनियों ने तीन सितंबर को सीमेंट की प्रति बोरी की कीमत 50 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी। चौतरफा दबाव के बाद कंपनियों ने दाम वापस ले लिया है। अब रिटेल में सीमेंट 255 से 265 रुपये प्रति बैग बिक रही है।सीमेंट की दाम बढ़ने से रायपुर बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विरोध किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखकर बढ़ी कीमत को वापस लेने की मांग की थी। सांसद अग्रवाल ने पत्र लिखा था कि छत्तीसगढ़ खनिज, लौह, कोयला ऊर्जा संसाधनों से भरपूर है। इसके बावजुद सीमेंट कंपनियों ने तीन सितंबर से कीमतों में एकाएक वृद्धि की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीमेंट कंपनियों ने एक कार्टल बनाकर सीमेंट की कीमतें 50 रुपए प्रति बोरी तक बढ़ा दी हैं, जो कि प्रदेश की जनता पर सीधा आर्थिक बोझ डाल रही है।