भारती विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान
दुर्ग/- भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में पर्यावरण संरक्षण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा औषधीय महत्व वाले पौधे- एलोवेरा, पुदीना, हल्दी, अदरक, दालचीनी, सर्पगंधा, नीम, आंवला, तुलसी, अश्वगंधा आदि का रोपण किया गया। विदित हो कि हमारे देश में औषधीय महत्व के पौधों को भोजन, औषधि निर्माण, खुशबू, स्वाद, रंजक व चिकित्सा पद्धतियों में उपयोग में लाया जाता है। औषधीय पौधों का महत्व उसमें पाए जाने वाले रसायन के कारण होता है। औषधीय पौधों का उपयोग मानसिक रोगों जैसे- मिर्गी, विक्षिप्तता, तथा अल्प बुद्धि के उपचार में भी किया जाता है। उपरोक्त वृक्षारोपण अभियान में प्राध्यापकगण डॉ. श्वेता एन., डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम, रॉलिक बेंजामिन दास, गरिमा बंछोर, लीलम चंद्राकर, प्रियंका सिन्हा, वी.सुषमा श्री, सूरज जंघेल, पूर्ति पवार आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों ने सहभागिता दी।