भारत के हर व्यक्ति के सपनों को पूरा करने वाला बजट : विष्णुदेव साय 

नई दिल्ली , 01 फरवरी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट भारत के हर व्यक्ति के सपनों को पूरा करने वाला बजट है।

विष्णुदेव साय ने कहा कि हम प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी , वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को पूरे छत्तीसगढ़ के तरफ से बहुत-बहुत बधाई देते है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत हुआ है और निश्चित ही यह विकसित भारत के उनके संकल्प को मूर्त रूप देने नींव की भूमिका निभाएगा। इस बजट में 12 लाख रूपए तक की आय पर कोई कर नही लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। मध्यम वर्ग के लिए मोदी जी की संवेदनशील सरकार के इस निर्णय से मध्यम वर्ग में खुशी की लहर फैल गई है। इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी ही, बचत भी बढ़ेगी जिससे देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतरी मिलेगी।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की सोच में हमेशा से आम आदमी की बेहतरी ही रही हैं इसी को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है जो अर्थव्यवस्था की तेज विकास के साथ ही आम आदमी के लिए भी काफी उपयोगी है। विष्णुदेव साय ने कहा कि  पूरे देश के लिए बजट शानदार है और छत्तीसगढ़ के लिए सोने पर सुहागे की तरह है क्योंकि छत्तीसगढ़ में किसानों की, आदिवासियों की बड़ी आबादी है और इन्हें केन्द्र में रखकर बजट तैयार किया गया है। बजट में ज्ञान पर फोकस है। इस तरह से इसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को मजबूत बनाने के लिए प्रावधान रखे गये हैं।किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई गई है और अब यह 3 लाख रूपए से बढ़कर 5 लाख रुपए हो गई है। इससे 7 करोड़ 70 लाख किसान भाइयों को बड़ी राहत मिलेगी। विष्णुदेव साय ने कहा कि नरेंद्र

मोदी पशुपालन और मछलीपालन को भी बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि इनके विकास के साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने का रास्ता खुलता है। इसमें भी अब पांच लाख रुपए तक लोन मिल सकेगा। हमारे यहां डेयरी के विकास के लिए एनडीडीबी से एमओयू हुआ है और अब बजट प्रावधानों के बाद इसकी बेहतरी के लिए नई राह खुल गई है। पीएम धनधान्य कृषि योजना के माध्यम से 100 जिलों में खेती किसानी के विकास के लिए नये रास्ते खुलेंगे। विष्णुदेव साय ने कग कि यह बजट उद्योगों को बढ़ावा देने वाला है। हमने हाल ही में नई उद्योग नीति लागू की है इसके साथ ही केंद्रीय बजट के प्रावधानों से उद्योगों को और बढ़ावा मिलने से छत्तीसगढ़ में भी उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। एसएमएसई में छत्तीसगढ़ में काफी संभावना है। अब बजट में इसमें निवेश की सीमा ढाई गुना बढ़ा दी गई है इससे इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोन की क्षमता भी पांच करोड़ से 10 करोड़ रुपए कर दी है। इससे स्वाभाविक रूप से विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। 

विष्णुदेव साय ने कि हम छत्तीसगढ़ में एआई को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। केंद्रीय बजट में सभी माध्यमिक स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा हो जाएगी, इससे एआई को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, साथ ही बच्चों को आईटी के क्षेत्र में भी प्रशिक्षित किया जा सकेगा। 50 हजार सरकारी स्कूलों में अटल लैब बनने से छात्रों को रिसर्च में बढ़ावा मिलेगा।

भारतीय भाषाओं में किताबें आने से छात्रों को सुविधा होगी। हम पहले ही एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में करा रहे हैं। हिंदी में अधिकतर किताबें आने से हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी। छत्तीसगढ़ को हम मेडिकल हब बनाने जा रहे हैं। केंद्रीय बजट में अगले साल 10 हजार मेडिकल सीटें बढ़ने का सीधा लाभ छत्तीसगढ़ को होगा और हमारे यहां मेडिकल एजुकेशन पहले से मजबूत होगा। अगले पांच सालों में 75 हजार मेडिकल सीटें जुड़ने से मेडिकल शिक्षा को काफी लाभ होगा।जीवनरक्षक दवाओं के दाम घटने से तथा मेडिकल उपकरणों के सस्ते होने से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। सभी जिलों में कैंसर सेंटर बनने से कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। दलित एवं आदिवासी वर्ग की महिलाओं को 2 करोड़ रूपये तक का लोन मिल सकेगा। यह प्रावधान हमारे राज्य के लिए विशेष उपयोगी होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *