कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने शुरू की समाजों से मेल मुलाकात

श्वेतांबर जैन समाज और माहेश्वरी समाज से की भेंट =

*जगदलपुर।* नगर निगम जगदलपुर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने सभी समाजों से मेल मुलाकात और आशीर्वाद लेने का क्रम शुरू कर दिया है। विभिन्न समाजों से मलकीत सिंह को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। समाजों के प्रतिनिधि उन्हें दिल से आशीर्वाद दे रहे हैं।

         मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ने कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू का प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है। कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए स्वयं प्रत्याशी मलकीt सिंह गैदू तो दिन रात एक किए हुए ही हैं, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य और अन्य नेता भी कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। सभी कांग्रेस नेता सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में मलकीत सिंह गैदू ने श्री ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज से शिष्टाचार मुलाकात कर समाज लोगों से जगदलपुर शहर के बेहतर विकास, तरक्की हेतु सुझाव मांगे एवं अपने नए विजन की तैयारी पर समाज के लोगों से चर्चा की। श्री ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज के परिवारजनों का कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा व आशीर्वाद प्राप्त किया।कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने माहेश्वरी समाज से भी शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने माहेश्वरी समाज के लोगों से जगदलपुर शहर के बेहतर विकास, विकसित जगदलपुर, शहर की बेहतर तरक्की, शसक्त बनाने हेतु सुझाव एवं अपने नए कई विजन की पर तैयारी की चर्चा। इस दौरान श्री गैदू ने माहेश्वरी समाज के परिवारजनों से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांग उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *