डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में विदाई व आशीर्वाद समारोह

बकावंड।* डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में प्राचार्य मनोज शंकर के मार्गदर्शन में विदाई व आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया।समारोह की शुरुआत हवन पूजन से हुई। कक्षा 12वीं के सभी छात्रों ने हवन में आहुति दी और ईश्वर से अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। शिक्षकों ने बच्चों को मंत्र उच्चारण के साथ पुष्पवर्षा करते हुए आशीर्वाद दिया।

            आधुनिक जीवन के अनुसार बच्चों का आगमन रैंप वॉक करते हुए हुआ। प्राचार्य मनोज शंकर ने अपने आशीर्वचन एवं उद्बोधन में कहा कि विद्यालय जीवन पूरे जीवन का महत्वपूर्ण एवं स्वर्णिम अवसर होता है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के विषय में भी चर्चा की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग अलग विषयों की पढ़ाई करके अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ें। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय परिवार ने भी बच्चों को आशीर्वाद के रूप में कुछ स्मृति भेंट प्रदान की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विदाई के समय बच्चे बड़े ही भावुक लग रहे थे। शिक्षिका सुगंधा चौहान ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। कक्षा 12वीं के सभी छात्रों ने अपने अनुभव बांटे। कक्षा 11वीं की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा गोपिका पाणिग्रही के आभार प्रदर्शन से हुआ। यह आयोजन कक्षा आठवीं से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रूप से किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *