संजय पांडे और मलकीत सिंह के गजब ठुमके

मुस्लिम अल्पसंख्यक वोटों ने नचवा दिया नेताओं को =

*-अर्जुन झा-*

*जगदलपुर।* सियासत में  अल्पसंख्यक वोटों की अहमियत किसी से छुपी नहीं है। अल्पसंख्यक शब्द सुनते ही जेहन में टोपी, दाढ़ी वाले मुसलमानों की ही तस्वीर उभर आती है, मगर सच्चाई यह है कि जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध भी अल्पसंख्यक हैं। मगर सियासतदां मुसलमानों को ही ज्यादा अहमियत देते हैं और बाकी अल्पसंख्यकों को तवज्जो नहीं देते। 

          मुस्लिम अल्पसंख्यक वोटों को सियासत करने वाले लोग में कितना महत्व देते हैं इसका एक बड़ा उदाहरण जगदलपुर के एक वैवाहिक कार्यक्रम में देखने को मिला। इस विवाह समारोह में मेयर प्रत्याशियों सहित कई राजनैतिक हस्तियां आमंत्रित थीं। वहां दोनों प्रमुख दलों के महापौर प्रत्याशियों के एकसाथ नाचते थिरकते देख लोग हैरत में पड़ गए थे। मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू और भाजपा प्रत्याशी संजय पांडे कांग्रेस नेता अख्तर अली के यहां शादी में पहुंचे थे। वहां उन्होंने उपस्थित लोगों की फरमाइश पर भांगड़ा डांस किया। मलकीत सिंह तो पंजाबी हैं, लिहाजा भांगड़ा उनके रग रग में बसा है। मगर संजय पांडे इस तरह के अंदाज में कम ही नजर आते हैं। लेकिन रणनीति के तहत राजनीति करने वाले इससे परहेज भी नहीं करते हैं। साउंड सिस्टम पर चल रहे पंजाबी गीत संगीत के बीच संजय पांडे और मलकीत सिंह गैदू ने गजब के ठुमके लगाए। मलकीत भाई तो सिर्फ हौले हौले ठुमकते दिखे, मगर संजय भाई लहरा लहरा के नाचते रहे। अब देखने वाली बात यह है कि ये ठुमके अल्पसंख्यक वोटों में किस कदर हिलोरें पैदा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *