माहेश्वरी समाज के साथ बैठक की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने

भाजपा नेताओं ने सेवा और सुशासन का विज़न बताकर मांगा आशीर्वाद =

*जगदलपुर।* नगरीय निकाय चुनाव के निमित्त आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे, पार्षद प्रत्याशी माहेश्वरी भवन में आयोजित समाज की बैठक में शामिल हुए। 

         इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि यह चुनाव विकास एवं सुशासन के संकल्प का चुनाव है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की साय सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि हम यहां आपसे आशीर्वाद मांगने आए हैं। इस दौरान श्री देव ने संकल्प पत्र की घोषणाओं से भी समाज के लोगों को अवगत कराया एवं सुशासन वाली सरकार के विज़न के बारे में बताया और सेवा, समर्पण एवं सुशासन के संकल्प के साथ भाजपा प्रत्याशियों को अपना प्रेम, आशीर्वाद देकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। ‘जय महेश’ के जयघोष के साथ समाजिकजनों को संबोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए अपना विज़न साझा करते हुए माहेश्वरी समाज के उपस्थितजनों से समर्थन रूपी आशीर्वाद मांगा एवं शहर के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन व युवाओं से सलाह लेकर जगदलपुर का कायाकल्प करने की बात कही एवं शहर में सुशासन स्थापित करने भाजपा की नगर सरकार बनाना आवश्यक बताया। समाज की बैठक को पार्षद प्रत्याशी यशवर्धन राव एवं श्याम सोमानी ने भी संबोधित किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी रोशन सिसोदिया, उमा मिश्रा, पारूल बोथरा, कृष्णा ठाकुर सहित भारी संख्या में माहेश्वरी समाज के प्रबुद्धजन एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *