कुमारी साहू जीत हासिल करने कर रही सघन जनसंपर्क
![](https://swarnimsavera.com/wp-content/uploads/2025/02/m-4-3.jpg)
![](http://swarnimsavera.com/wp-content/uploads/2025/02/m-4-3-703x1024.jpg)
उतई 08 Feb, (SS) / उतई नगर पंचायत के वार्ड 14 से कुमारी साहू चुनाव चिन्ह टार्च में पार्षद पद के लिए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर कर वार्ड में बेहतर ढंग से विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेकर सघन जनसंपर्क करते मतदाताओं बीच अपने विचारों को रख रही हैं। मतदाताओं से जुड़े मुद्दों को हल करने के वादे के साथ उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने का अपील कर रही हैं। इस वार्ड में उनकी प्रतिद्वंद्वी संगीता रजक और चेतना पटेल चुनाव मैदान में हैं। समाज सेविका कुमारी साहू को चुनावी मार्गदर्शन में बाबूलाल साहू का विशेष सहयोग मिल रहा है।
![](https://swarnimsavera.com/wp-content/uploads/2025/01/54.jpg)