सोनी सब के वागले की दुनिया के कलाकारों और क्रू ने साथ मिलकर सुमीत राघवन का जन्मदिन मनाया
सोनी सब के वागले की दुनिया का सेट अपने शानदार सेलिब्रेशन के लिए प्रसिद्ध है। आज शो में राजेश वागले का मुख्य किरदार निभाने वाले सुमीत राघवन ने वागले की दुनिया की पूरी कास्ट और क्रू के साथ अपना जन्मदिन मनाया। स्पॉट दादा से लेकर उनके साथी कलाकारों तक, सुमीत हमेशा अपने क्रू को सरप्राइज़ देने वाले पहले व्यक्ति होते हैं। लेकिन, इस साल हर किसी ने एक साथ मिलकर कई सारे केक और थोड़ी बहुत टांग खिंचाई के साथ उनका जन्मदिन मनाया।
इस जश्न के बारे में बात करते हुए, सुमीत राघवन ने कहा, “पिछले दो सालों में, मैंने हमेशा अपनी सभी उपलब्धियों को अपने रील लाइफ परिवार के साथ मनाया है। वे मेरे दिन-प्रतिदिन के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं और अगर उनके साथ कोई पल साझा नहीं किया गया हो तो वह अधूरा लगता है। यह साल भी कोई अपवाद नहीं था और हम सभी ने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया। वे कई सारे केक लेकर आए और हमें उन सभी को काटने में लगभग 20 मिनट लग गए होंगे। कुल मिलाकर, यह दिन अच्छी तरह से बिताया गया और हमें इतना प्यार देने के लिए कलाकारों, क्रू और प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे दिन को खास बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।”
देखते रहें “वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नए किस्से”, हर सोमवार से शनिवार, रात 9.00 बजे, सिर्फ सोनी सब पर