शराब की नशे में धुत ट्रेलर चालक के ऊपर  तमनार पुलिस ने की कारवाही

रायगढ़/तमनार 24 Jully (Swarnim Savera )। आपको बता दें कि पूरे रायगढ़ जिले में हो रहे एक्सीडेंट को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को एमबी एक्ट की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। और आपको ज्ञात होगा कि कुछ दिन पहले घरघोड़ा समीप ग्राम कंचनपुर के पास बने शासकीय भवन के ठीक सामने एक डंपर और स्कूल बस के साथ भिड़ंत हो गई थी । जिसमें सभी विद्यार्थियों को काफी चोटें आई थी ।और उस एक्सीडेंट में बस ड्राइवर की जान चली गई,जिसको देखते हुए आज रायगढ़  पुलिस सभी डंफर एवं वाहनों पर एमबी एक्ट कार्यवाही लगातार जारी कर दी है।एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के ऊपर भी ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से जाच की जा रही है और नशे की हालत में पाए जाने पर सख्त से सख्त कारवाही किया जा रहा है।और  उसी दौरान आज तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ,के द्वारा रात्रि गश्त के समय तमनार के भरभाटा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक के पास 
एक डंपर चालक को नशे में धुत पाया गया जिसको थाना लाया गया और सुबह मुलाहिजा कराया गया । और उसके ऊपर धारा 185 एमबी एक्ट के तहत गाड़ी जब तक कर आरोपी ड्राइवर को विधिवत माननीय न्यायालय में पेश किया गया और आरोपी ड्राइवर के लाइसेंस को निरस्त हेतु आरटीओ अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है इसके अलावा बेतरतीब खड़े पांच वाहनों पर तमनार थाना प्रभारी के द्वारा धारा 283 आईपीसी की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed