कांग्रेस शासन काल में हुए घोटालों से जनता त्रस्त — ललित चन्द्राकर

दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने क्षेत्र में धुआंधार जन संपर्क कर लोगों सेआर्शीवाद लेकर कमल फूल पर बरन दबाने की अपील की। उन्होंने आम जनता से मिले आपार स्नेह व समर्थन से अभिभूत होकर कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब घोटाला, चांवल घोटाला, प्रधान मंत्री आवास घोटाला, व युवा बेरोजगारो को धोखा देकर उनके साथ अन्याय करना, जैसे कृत्य से तंग आकर जनता कॉग्रेस को सबक सिखाने का मन बना चुकी है, और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने अपने मन में संकल्प कर ले लिया है।

भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने ग्राम महमरा से अपने जन संपर्क अभियान की शुरुआत की जहाँ गाँव के बुजुर्ग, युवा, व महिलाओ ने उन्हें आपार स्नेह देकर विजयी श्री दिलाने का आर्शीवाद दिया। सिलोदा, रसमड़ा गांव पहुंचने पर जनता ने भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार के समक्ष कांग्रेस की शासन काल में हुए घोटालों पर आक्रोस जताया तथा कमल फूल में बटन दबाकर विजय दिलाने का संकल्प लिया । श्री चन्द्राकर ने खपरी अंजोरा (ख) मैं घर घर जाकर लोगों से मिले आर्शीवाद लिया। श्री चन्द्राकर के पहुंचने पर हर गांवों में भाजपा कार्यकताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया. व फूलमाला पहनाकर व फटका फोडकर जय घोष किया । जन संपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र के भाजपा कार्यकताकों की टोली साथ चल रहे थे, । श्री चंद्राकर ने ग्राम थानोद चंगोरी बीरेघर में पहुंचकर लोगों से आशिर्वाद लिया । और कमल फूल मे बिन दबाने की अपिल किया । प्रमुख रूप से इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी,पूर्व जिलाध्यक्ष थानु राम साहू अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू जिला मंत्री रोहित साहू,, शितला ठाकुर, ,यामिनी हरमुख, दिव्या साहू, रेखा यादव, प्रमिला देवांगन, नारायण साहू,रितुराज, मुकेश बेलचंदन, माधव देसमुख, चमन यदु,रामखिलावान यादव,नंदू यादव, तीरथ यादव,डोमन साहू,दिनेश देसमुख, पुराण देसमुख, रितुराज, शिव निषाद, अजीत खेमलाल साहू,सिरोतन साहू, गोविंद ठाकुर, मुकेश यादव,रघुनंदन सिंह पवार, राजेन्द्र निषाद, नारायण साहू,डिलेश्वर साहू,सरजुराम यादव,रामखिलावन यादव,राजकुमार शर्मा, नंदू निर्मलकर, झम्मन सिन्हा, राजेंद्र सिन्हा, बैसाखू देवांगन,श्री महेश कुर्रे, आदि कार्यकर्ता गण व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed