एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से था कार्यरत
बीजापुर /- नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एमसीपी कार्रवाई के दौरान सागमेटा जाने वाले मार्ग से एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि फरसेगढ़ थाना व छसबल की ई-कंपनी की संयुक्त कार्रवाई में एमसीपी के दौरान सागमेटा जाने वाले रास्ते से डीएकेएमएस अध्यक्ष जोगी पुनेम (36) निवासी कोकेरगुट्टा ओडसनपल्ली थाना फरसेगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किया गया नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत था। प्रतिबंधित माओवादी संगठन के लिए बैनर पोस्टर लगाने, क्षेत्र में आईईडी लगाने, ग्रामीणों को मीटिंग में शामिल करने, क्षेत्र के युवक युवतियों को माओवादी प्रशिक्षण के लिए उत्प्रेरित करने जैसे कार्य करता था।
25 नवंबर 2023 को माओवादियों की मीटिंग में गुञ्जा कोंटा ग्राम के ग्रामीण व उसके परिवार के साथ मारपीट करने व घर से मवेशी राशन सामग्री व नगद राशि लूट की घटना में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत एक लाख का इनाम घोषित है।